राज्यपाल ने किया पुस्तक का विमोचन : गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आरके सिन्हा की किताब का किया विमोचन


PATNA :बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन के दरबार हॉल में पूर्व सांसद आरके सिन्हा द्वारा लिखित दो पुस्तकों ‘कोरोना का प्रलयकाल’ और ‘विश्व पटल पर अपना देश’ का विमोचन किया।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि समस्त देशवासियों की सहभागिता और सहयोग से भारत में कोरोना महामारी को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया गया। जी-20 के विभिन्न कार्यक्रमों से भी सभी देशवासी जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के तहत नि-क्षय मित्र बनकर हम टीबी रोगियों की मदद कर उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के अनुरूप हमारे व्यवहार, विचार एवं कार्य भी होने चाहिए। उन्होंने पुस्तक पढ़ने की संस्कृति विकसित करने पर बल देते हुए कहा कि हमें बच्चों में इसके प्रति रुचि जागृत करनी चाहिए।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू, विमोचित पुस्तकों के लेखक आरके सिन्हा और अन्य लोग उपस्थित थे।