बसंत पंचमी की बधाई : बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बसंत पंचमी की बधाई, लोगों से शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील

Edited By:  |
Reported By:
 Governor and Chief Minister of Bihar congratulated the people of the state on Basant Panchami, appealed to the people to celebrate the festival peace  Governor and Chief Minister of Bihar congratulated the people of the state on Basant Panchami, appealed to the people to celebrate the festival peace

Desk: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि ऋतुराज वसंत के आगमन से प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। इस अवसर पर हम ज्ञान, कला और विवेक की देवी माँ सरस्वती की पूजा और आराधना करते हैं।


राज्यपाल ने कामना की है कि वसंत पंचमी लोगों के जीवन में नवोल्लास लेकर आये एवं उनमें नई चेतना और ऊर्जा का संचार हो तथा देश एवं राज्य समृद्धि के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंत पंचमी तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा एवं आराधना करते हैं। उहोंने कहा कि बिहार में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैलेगा और बिहार अपने पुराने गौरवशाली इतिहास कोप्राप्त करने में सफल होगा।


मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे पारस्परिक सौहार्द के साथ बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनायें। साथ ही यह उम्मीद भी जतायी कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शान्ति, समृद्धि और सौहार्द्र का अनुपम उपहार देगा तथा प्रदेश में ज्ञान का स्वर्णिम प्काश अधिकाधिक विस्तारित होगा।