Bihar News : छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की बड़ी पहल, कई संस्थानों के साथ किया MOU

Edited By:  |
Reported By:
Government big initiative to promote small industries Government big initiative to promote small industries

PATNA :बिहार में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग ने बड़ी पहल की है। उद्यमिता विकास कार्यक्रम के लिए कई संस्थानों के साथ MOU पर हस्ताक्षर किए गए हैं। गुरुवार को उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद कई अहम बातें कहीं।

उन्होंने बताया कि राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों की क्षमताओं को मजबूत करने के लिए विभाग ने प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

इसके तहत राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना, भारतीय प्रबंधन संस्थान बोधगया, केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान वैशाली व भागलपुर तथा कई अन्य संस्थानों के साथ प्रशिक्षण के लिए करार किया गया है। प्रशिक्षण मॉड्यूल में छोटे उद्योगों को डिजिटल और वित्तीय साक्षरता, लीन मैन्युफैक्चरिंग तथा लीडरशिप जैसे कई हम ट्रेनिंग दिए जाएंगे।