गवर्नर ने किया ब्लड बैंक भवन का शिलान्यास : गिरिडीह में शीघ्र ब्लड बैंक भवन का निर्माण करने की जताई उम्मीद
गिरिडीह : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बुधवार को गिरिडीह रेडक्रॉस भवन में लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आधुनिक रक्त अधिकोष भवन का विधिवत रूप से शिलान्यास किया. कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्यपाल का रेडक्रॉस के अध्यक्ष सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं चेयरमेन अरविंद कुमार ने शॉल ओढ़ाकर व सेक्रेटरी विवेश जालान ने रेड क्रॉस परिवार की ओर से राज्यपाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ने गिरिडीह रेडक्रॉस के कार्यों की सराहना करते हुए जल्द ही ब्लड बैंक भवन का निर्माण करने की उम्मीद जताई ताकि इसका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके. वहीं अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि गिरिडीह ब्लड बैंक की उपयोगिता को देखते हुए रेडक्रॉस परिसर में रेड क्रॉस सोसाइटी का अपना ब्लड बैंक का निर्माण कराया जा रहा है. इसका फायदा गिरिडीह वासियों को होगा. इस कार्यक्रम का संचालन सचिव विवेश जालान कर रहे थे.
इस मौके पर एसपी डॉ. विमल कुमार,उप चेयरमेन चरणजीत सिंह सलूजा,उपसचिव निकिता गुप्ता,कोषाध्यक्ष मुकेश जालान,मदन लाल विश्वकर्मा,डॉ. एस के डोकानिया,डॉ. विकास लाल,प्रमोद कुमार,राकेश मोदी,विश्वनाथ स्वर्णकार,विकास खेतान,तमन्ना प्रवीण,संजय कुमार,विकास सिन्हा,मनीष गुप्ता,राजीव सिन्हा,मनोज अग्रवाल,अनिल चंद्रवंशी,विकास केडिया,डॉ. बीके बनर्जी,डॉ. रवि,रितेश सराक,दशरथ शर्मा समेत रेड क्रॉस के कई सदस्य उपस्थित थे.