गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 4 शातिर अपराधी अरेस्ट, अपराध की बड़ी योजना को देने वाले थे अंजाम

Edited By:  |
Reported By:
gopalganj police ko mili badi safalta gopalganj police ko mili badi safalta

गोपालगंज : खबर है गोपालगंज से जहां पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने 61 पुड़िया स्मैक, दो चोरी की बाइक, बाइक का ताला तोड़ने वाला औजार ,फर्जी सिम कार्ड और 05 हजार नकद रुपये भी बरामद किया है।

मामला गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियों में नवीन ग्वाला,रूपेश ग्वाला,कमलेश ग्वाला और राहुल ग्वाला शामिल है । सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि बरौली थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बरौली के कोटवा स्टेट बैंक के पास कुछ अपराधकर्मी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में इकठ्ठे हुए है।

जिसके बाद मौके पर छापेमारी कर सभी अपराधियों को अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अपराधियों का पूर्व में भी चोरी , बाइक लूट और रुपये की लूट मामले में किशनगंज और सिवान के कई थानों में कई संगीन मामले दर्ज है। पूछताछ के दौरान सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।