गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : ज्वेलरी दुकान से लूटा गया सोना बरामद, 3 अपराधी अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
gopalganj police ko mili badi kamyabi gopalganj police ko mili badi kamyabi

गोपालगंज : खबर है गोपालगंज से जहां पुलिस ने थावे और मांझागढ़ बाजार में हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान से लूटे गए सोना को बरामद कर लिया है। वहीँ इस मामले में पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि 4 अपराधी मौके से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं।

छापामारी के दौरान पुलिस ने लूटी गई सवा किलो चांदी, 65 ग्राम सोना, अपराध में इस्तेमाल किए गए दो देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और डेढ़ किलो चरस बरामद किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के दौरान इस्तेमाल किए गए तीन बाइक, तीन मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है यह गिरफ्तारी स्पेशल पुलिस की।

गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि बीते जनवरी और मई महीने में थावे और माझागढ़ थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान से डकैती हुई थी। इस दौरान बेखौफ अपराधियों ने कई ग्राम सोना और कई किलो चांदी लूट ले गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन अपराधियों की पहचान हुई है।

एसपी ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि माझागढ़ के धनखड़ नगर के समीप कई अपराधी इकट्ठा हुए हैं। वे किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के बाद स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर चिन्हित स्थान की घेराबंदी की गई तो वहां से तीन अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए। लेकिन 4 अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं।

वहीँ अपराधियों के पास से लूट में इस्तेमाल किए गए तीन बाइक, तीन मोबाइल फोन, लूट गई सवा किलो चांदी, 65 ग्राम सोना, देश किलो चरस, दो देशी कट्टा, और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि सभी अपराधी सिवान जिले के रहने वाले हैं। जिनके द्वारा लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था।