BIHAR NEWS : पटना का एलएनजेपी अस्पताल क्यों बन रहा है चर्चा का केंद्र? जानिए नई बिल्डिंग की खासियत
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए आधुनिकता के साथ-साथ स्कूल,कॉलेज या अस्पताल के बिल्डिंगों को हाइटेक करने की योजना बना रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के प्रसिद्ध राजबंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल को मरीजों के बेहतर इलाज व खास व्यवस्था के लिए नयी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. करीब20साल पहले वर्ष2006में नीतीश सरकार ने मरीजों के हड्डी रोग के इलाज के लिए खास अस्पताल एलएनजेपी हड्डी अस्पताल का निर्माण किया गया था. वहीं बीते तीन-चार सालों में मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल परिसर में एक और अतिरिक्त बिल्डिंग का निर्माण किया जा चुका है.
निर्माणाधीन बिल्डिंग में400बेड की होगी सुविधा
एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सरसिज नयनम ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल के निर्माणधीन बिल्डिंग में400बेड की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा नवनिर्मित बिल्डिंग में8नये ओटी की व्यवस्था की जायेगी. ताकि अस्पताल में इलाज के लिए आये रूटीन व इमरजेंसी मरीजों को उपचार के लिए इंतजार नहीं करना हो. निदेशक डॉ नयनम् ने यह भी कहा कि नये बिल्डिंग में आधुनिक एक्स-रे की सुविधा भी बढ़ायी जायेगी.
2023से शुरू हुआ निर्माण, 2027 तक मल्टीस्पेशलिस्ट होगा चालू
मिली जानकारी के अनुसार2023में एलएनजेपी हड्डी अस्पताल को मल्टीस्पेशलिस्ट बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था. वहीं उम्मीद है कि साल2027के अंतिम महीने में इस निर्माणधीन बिल्डिंग को चालू कर दिया जायेगा. वहीं सेंट्रल एसी व अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस बिल्डिंग में रैंप का भी निर्माण किया जा रहा है.
क्या कहते हैं मरीज
1- नीतीश सरकार में एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में हड्डी के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था की जा चुकी है. अब परिसर में सात मंजिला बिल्डिंग मल्टीस्पेशलिस्ट बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए सरकार का धन्यवाद करता हूं- प्रमोद,मरीज
2- अब एलएनजेपी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए खास व्यवस्था लागू हो रही है. हड्डी के बेहतर इलाज के लिए बिल्डिंग को और आधुनिक बनाया जा रहा है- मनोज कुमार, मरीज





