गोपालगंज में पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या : अपराधियों ने की शव ठिकाने लगाने की कोशिश, मची सनसनी
गोपालगंज : खबर है गोपालगंज से जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व वार्ड सदस्य की गला दबा कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं अपराधियों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की है। वहीँ मामला सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मामला गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव का बताया जा रहा है जहां अहले सुबह पूर्व वार्ड सदस्य का शव नहर किनारे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पूर्व वार्ड सदस्य का नाम बीरेंद्र राम के रूप में की गई। सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि मृतक शाम से ही ग़ायब थे। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें काफी ढूंढा लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका। वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच में जुट गई है। जानकारी मिल रही है कि अपराधियों ने गाला दबाकर वारदात को अंजाम दिया और शव को नहर किनारे ठिकाने लगाने की कोशिश की।