गोपालगंज में धारा 144 लागू... : DM ने दिया आदेश, अग्निपथ के खिलाफ हो रहा जोरदार प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
gopalganj me dhaara 144 lagu gopalganj me dhaara 144 lagu

गोपालगंज : जिले में अग्निपथ को लेकर चल रहे विरोध को देखते हुए गोपालगंज डीएम ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया है। साथ ही उपद्रव कर रहे 18 लोगो को हिरासत में लिया है। इस दौरान सहरसा के कई संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

शनिवार सुबह ही गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार ने जिले के हथुआ,थावे ,जलालपुर ,गोपालगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया ,साथ ही सभी स्टेशनों पर तैनात मजिस्ट्रेट से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली है। बता दें कि अग्निपथ को लेकर चल रहे विरोध को देखते हुए गोपालगंज डीएम ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया है। जिले के सभी रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में जवान को तैनात किया गया है। साथ ही ड्रोन कैमरे से उपद्रव फैला रहे असामाजिक तत्वों की निगरानी की जा रही है। साथ ही बीजेपी कार्यालय व बीजेपी नेताओं के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

वहीँ डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पूरे जिले में 72 स्थानों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावे मोबाइल टीम में एसपी सहित सभी बीडीओ सीओ थानाध्यक्ष गस्ती कर रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों से बात की जा रही है। सभी से अपील है कि शांति बनाए रखे स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है।