निगरानी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : बरौली अंचल के राजस्व पदाधिकारी विजय सिंह को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा

Edited By:  |
gopalganj mai nigrani ki team ne ki badi karrawai gopalganj mai nigrani ki team ne ki badi karrawai

गोपालगंज: इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से है जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बरौली अंचल में पदस्थापित राजस्व पदाधिकारी को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.

जिले के बरौली अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व पदाधिकारी विजय सिंह को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया. जानकारी के अनुसार, बघैची गांव निवासी शैलेंद्र कुमार का करीब 9.9 डिसमिल जमीन के दाखिल–खारिज से संबंधित मामला लंबित था. आरोप है कि इस दाखिल–खारिज के एवज में राजस्व पदाधिकारी द्वारा पहले 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. बाद में बातचीत के दौरान रिश्वत की राशि घटाकर 6 हजार रुपये तय की गई. रिश्वत देने में असमर्थ शैलेंद्र कुमार ने निगरानी विभाग से संपर्क किया और पूरे मामले की लिखित शिकायत निगरानी थाना में दर्ज कराई. शिकायत के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया, जिसमें यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुआ कि राजस्व पदाधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.

सत्यापन के बाद निगरानी विभाग ने ट्रैप टीम का गठन किया और योजनाबद्ध तरीके से आज कार्रवाई की गई. जैसे ही राजस्व पदाधिकारी विजय सिंह ने परिवादी से रिश्वत की रकम स्वीकार की,उसी समय निगरानी टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक नागेंद्र कुमार ने बताया कि “एक परिवादी द्वारा निगरानी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि बरौली अंचल में पदस्थापित राजस्व पदाधिकारी द्वारा दाखिल–खारिज के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है. शिकायत का सत्यापन कराया गया, जो सही पाया गया. इसके बाद ट्रैप टीम का गठन कर आज आरोपी को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ” निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद बरौली अंचल कार्यालय सहित पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल आरोपी राजस्व पदाधिकारी से पूछताछ की जा रही है और उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए निगरानी थाना ले जाया जा रहा है.

निगरानी विभाग का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और किसी भी सरकारी कर्मचारी को कानून से ऊपर नहीं समझा जाएगा.

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--