गोपालगंज सीओ का बड़ा बयान : कोर्ट के आदेश पर बीजेपी MLC के आवास पर हुई कार्रवाई

Edited By:  |
gopalganj co ne kaha court ke aadesh par bjp mlc ke aawas par chalai gyi bulldozer gopalganj co ne kaha court ke aadesh par bjp mlc ke aawas par chalai gyi bulldozer

गोपालगंज : खबर है गोपालगंज से जहां बीजेपी एमएलसी राजीव सिंह का नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ स्थित आलीशान मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चलने के बाद सियासी घमासान के बीच ही इलाके के सीओ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी MLC के आवास पर कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है।


परियोजना निदेशक एन०एच०ए०आई०-27 दरभंगा के अनुरोध पर एन०एच०ए०आई0-27 के एलिवेटेड कोरिडोर (मौजा- बंजारी से हजियापुर मोड़ तक) के निर्माण मे उत्पन्न होने वाली बाधाओ को दूर करने हेतु एन0एच0ए0आई0-27 के दोनो तरफ अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई प्रारम्भ की गई परियोजना निदेशक के अनुरोध पत्र मे सी0डब्लू०जे०सी० संख्या-2071/ 21 लाला शवेन्द्र नारायण रेज बनाम बिहार सरकार एवं अन्य मे दिनांक 12.09.2022 को पारित आदेश का भी जिक किया गया है।


अंचल कार्यालय, गोपालगंज के अन्तर्गत अतिक्रमण वाद संख्या-13 / 2022-23 संधारित की गई। तदनुसार अभिलेख के माध्यम से चिन्हित अतिक्रमणकारियों को प्रपत्र -1 एवं प्रपत्र - 2 मे नोटिस निर्गत किया गया। अतिक्रमणकारियों के द्वारा निर्धारित अवधि तक अतिक्रमण नही हटाये जाने की स्थिति में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल के माध्यम से दिनांक 05.12. 2022 को कुल 42 अतिक्रमणकारियों के स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई। पुनः दिनांक 30.12.2022 एवं 31.12.2022 को कुल 104 अतिक्रमणकारियों के स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई। इस प्रकार इस फेज में कुल 146 अतिक्रमणकारियों के स्थल से पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया गया।


उन्होंने बताया कि पुनः परियोजना निदेशक एन0एच0ए0आई0-27 दरभंगा के अनुरोध पर एन0एच0-27 के किनारे अवस्थित अतिक्रमण को हटाने के संबंध में कार्रवाई प्रारम्भ की गई। प्राप्त अनुरोध के आलोक में हजियापुर मोड़ से जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के आवास तक तथा बंजारी मोड़ से सुमन हॉस्पीटल तक जाने वाले एन0एच0-27 के किनारे उत्तर एवं दक्षिण तरफ के भूमि की मापी एन०एच०ए०आई० के अमीन एवं अंचल अमीन से कराई गई एन०एच०ए०आई० के अमीन एवं अंचल अमीन के द्वारा मापी प्रतिवेदन समर्पित किया गया, जिसके आलोक में अतिक्रमण वाद सं0-13-A / 2022-23 संधारित किया गया। संधारित अभिलेख के माध्यम से सभी अतिक्रमणकारियों को प्रपत्र-1 एवं प्रपत्र-2 मे नोटिस निर्गत किया।

अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण स्थल को खाली नही किये जाने पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल के माध्यम से दिनांक 03.07.2023 को मौजा- बंजारी स्थित एन0एच0-27 के उत्तर तरफ मुन्ना सिंह के घर से मुरलीधर पाण्डेय के घर तक एवं एन0एच0-27 के दक्षिण तरफ जानभाई गुजराती मियाँ के घर से डॉ० प्रवेज असलम के बाउन्ड्री तक कुल 27 अतिक्रमणकारियों के स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई तथा उक्त स्थल से पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटा दिया गया।

पुनः दिनांक 05.07.2023 को बंजारी मोड़ से जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के आवास तक एन0एच0-27 के दोनों तरफ कुल 27 स्थायी / अस्थायी अतिक्रमण को हटाते हुए अतिक्रमित भूमि को पूरी तरह खाली कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई इस प्रकार इस फेज के अन्तर्गत कुल 54 अतिक्रमणकारियों के स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई अतिक्रमण हटाने के समय स्थल पर अधोहस्ताक्षरी के साथ प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी एन०एच०ए०आई० के पदाधिकारी / अमीन के साथ-साथ अन्य अंचल कर्मी उपस्थित थे।

कुछ लोगो के आपति एवं अनुरोध पर दिनांक 04.072023 एवं 06.07.2023 को एन0एच0-27 की भूमि की कुछ जगहो पर एन०एच०ए०आई० के अमीन एवं कर्मीगण के द्वारा पुनः पैमाईस की गई। पैमाईस के कम मे पूर्व मे चिन्हित रकवा ही अतिक्रमण के रूप मे पाया गया जिसे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है।


Copy