BREAKING NEWS : CM हाउस पर गोपाल मंडल का हंगामा, एंट्री नहीं मिलने पर धरने पर बैठे
Edited By:
|
Updated :14 Oct, 2025, 10:42 AM(IST)


बिहार:-जनता दल के वरिष्ठ नेता और विधायक गोपाल मंडल ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर उनसे मिलने पहुचे थे,परसीएम हाउस में एंट्री नहीं मिलने परसरकारी आवास के बाहर धरना दे दिया।
बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से व्यक्तिगत रूप से मिलने का दृढ़ इरादा से आऐ थे, परसीएम हाउस में एंट्री नहीं मिलने परधरना दे दिए। उनका मुख्य मुद्दा पार्टी से चुनावी टिकट की मांग है,जो आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में उठा है। बातचीत में मंडल ने साफ कहा कि वे बिना टिकट के नहीं हटेंगेगोपाल मंडल अकेले ही मुख्यमंत्री आवास के गेट पर बैठ गए। उन्होंने मीडिया को बताया कि वे नीतीश कुमार से सीधे बात करेंगे। उन्होंने कहा हमें मुख्यमंत्री से मिलना है..टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे।”