BIG BREAKING : दिल्ली के लिए रवाना हुए सम्राट चौधरी

Edited By:  |
Samrat Chaudhary left for Delhi Samrat Chaudhary left for Delhi

पटाना:-सम्राट चौधरी को नीतीश कुमार ने दे दी लिस्ट। दिल्ली जाने की मिल रही है सुचना। बता दे कि बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल हर दिन और गरमाता जा रहा है। पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख अब बेहद करीब है,लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई। इसी बीच हुए इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

बता दे कि सम्राट चौधरी आज सुबह8बजे सीएम से एक अणे मार्ग मिलने गए थे।करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी में बातचीत हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम की नाराजगी को लेकर सम्राट जा रहे दिल्ली। अब आगे क्या कुछ बदलाव होने वाला है यह देखने वाली बात होगी ।