ROAD ACCIDENT : जमशेदपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
road accident road accident

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां बहरागोड़ा के मटिहाना फ्लाईओवर पर एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में 30 से ज्यादा यात्री घायल होने की सूचना मिली है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

बताया जा रहा है कि बहरागोड़ा के माटीहाना फ्लाईओवर पर जमशेदपुर से पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लापुर जाने के क्रम में शंकरी नामक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के बाद लोगों ने आनन फानन में सभी घायल यात्रियों को बहरागोड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहां पर सभी का इलाज हो रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है.

जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट--