Bihar News : सक्षमता पास शिक्षकों के लिए खुशखबरी, ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा कुछ ऐसा कि झूम उठेंगे टीचर्स


PATNA :सक्षमता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, राज्य सरकार तबादले की नीति में शिक्षकों की परेशानियों का खास ख्याल रख रही है।
सक्षमता पास शिक्षकों के लिए खुशखबरी
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि ट्रांसफर-पोस्टिंग के दौरान महिलाओं, दिव्यांगों, पति-पत्नी और विशेष परिस्थिति से गुजर रहे शिक्षकों के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षक ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। अगर उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने में दिक्कत हो रही है तो वह सीधे विभाग को आवेदन दे सकते हैं।
'तकनीक का इस्तेमाल करें शिक्षक'
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अगले 10 दिनों के अंदर तबादले के ऐसे आवेदनों को अनुमति प्रदान करते हुए आगे का प्रोसेस पूरा कर लिया जाएगा। ऑनलाइन हाजिरी में आ रही दिक्कत के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में है। हालांकि, शिक्षकों को भी चाहिए कि वह तकनीक का इस्तेमाल करें।
बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्कूल के संचालन पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जिले के डीएम परिस्थितियों को देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला ले सकते हैं।