GOOD NEWS : BPSC ने TRE2 का पूरक रिजल्ट जारी कर दी खुशखबरी,तो सैकड़ों छात्रों का टेंशन भी बढ़ा दिय़ा,जानें कैसे..

Edited By:  |
GOOD NEWS BPSC released TRE2 supplementary result, increased the tension of hundreds of students GOOD NEWS BPSC released TRE2 supplementary result, increased the tension of hundreds of students

PATNA:-बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में 708 नये अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है.ये सभी सफल अभ्यर्थी राज्य के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण स्कूलों में नियुक्त किए जाएंगे.कुल 708 अभ्यर्थियों में प्रधानाध्यापक पदों के चार अभ्यर्थियों के साथ ही मध्य विद्यालय में तीन विषयों के लिए 23, माध्यमिक स्कूलों में 7 विषयों में 191 और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 13 विषयों के लिए 280 अभ्यर्थियों के पद पर सफल घोषित किया गया है.बीपीएससी के इस रिजल्ट से कुल 708 अभ्यर्थियों एवं उनके परिवार क सदस्यों के चेहरे खुशी से झूम उठे हैं,क्योंकि ये बीपीएससी शिक्षक बन गये हैं और अब महज कागजी औपचारिकता की जानी ही बाकी है.


हेडमास्टर के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची...


708 रिजल्ट जारी करने के साथ ही बीपीेससी ने इसमें किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया है.इस संबंध में बीपीएससी ने निम्न सूचना जारी की है..

6-8 क्लास के लिए गणित और साइंस विषय का परिणाम देखें---


6-8 हिन्दी और अंग्रेजी विषय में सफल अभ्यर्थी..

9-10 के लिए अंग्रेजी विषय के सफल अभ्यर्थी

11-12 क्लास के ACCOUNTANCY में सफल अभ्यर्थी..

बीपीएससी ने कुल 708 अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी लाने के साथ ही 399 असफल अभ्यर्थियों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है.बिना आधार के रिजल्ट पर आपत्ति जताने वाले 399 अभ्यर्थियों को उनके क्रमांक के साथ ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण पूछा गया है.उन्हें अपना स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए 9 फरवरी तक का समय दिया है.बीपीएससी की वेबसाइट पर जारी आदेश में कहा गया है कि निर्धारित समय तक स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर आयोग मान लेगा कि उन्हें अपने बचाव में कुछ नहीं कहना है और आयोग ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा.जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है,वे सभी अभ्यर्थी बीपीएससी द्वारा रिजल्ट पर आपत्ति दर्ज करवाने का अवसर देने के लिये वेबसाइट पर अपने ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों मे सुधार का अऩुरोध किया गया था,पर आयोग का मानना है कि संबंधित अभ्यर्थियों ने बिना किसी आधार के ही रिजल्ट पर सवाल उठाया था.

जिन अभ्यर्थियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.उनकी सूची नीचे है--