BIG NEWS : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बक्सर का पीपी रोड का इलाका, मची भगदड़, इलाके में दहशत

Edited By:  |
Reported By:
GOLIYON KI TADTAHAHAT SE GUNJA BUXAR GOLIYON KI TADTAHAHAT SE GUNJA BUXAR

BUXAR :बिहार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गोलियों की तड़तड़ाहट से बक्सर का पीपी रोड इलाका थर्रा उठा और लोग दहशत में आ गये। दरअसल, रविवार की देर शाम 8 बजे के करीब लोग रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए बाजार में निकले थे, तभी सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी और ग्राहक दहशत में आ गये। बाजार में भगदड़ मच गयी।

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बक्सर

बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर दो व्यवसायियों का परिवार आमने-सामने आ गया । इसबीच एक पक्ष द्वारा सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। ये पूरी घटना CCTVकैमरे में कैद हो गयी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बक्सर मॉडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी।

बक्सर शहर के गंगा घाटों और सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल घेराबंदी कर मकान के अंदर छिपे फायरिंग करने वाले आरोपियों को रंगेहाथ लाइसेंसी राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि कुछ अन्य आरोपी भीड़ का फायदा उठा कर भागने में सफ़ल रहे। इस संबंध में बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही लाइसेंसी राइफल भी जब्त कर लिया गया है।

एसपी ने बताया कि दोनों पक्ष व्यवसायी हैं। छत से पानी गिराए जाने को लेकर विवाद हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती रोड में किलर शोरूम के पास रामस्वरूप अग्रवाल और बबलू गुप्ता (अन्नपूर्णा होटल) नामक दो व्यक्तियों के स्वजनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। मामला छत के पानी को बाहर जाने के पुराने विवाद से जुड़ा हुआ था। विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गयी।

इसी बीच किसी एक पक्ष द्वारा पांच राउंड फायरिंग कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। व्यवसायी रामस्वरूप अग्रवाल और उनके स्वजनों का कहना है कि बबलू गुप्ता के घर के लोग शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे थे और घर में घुसकर अभद्रता के साथ ही फायरिंग भी कर दी। खास बात यह है कि घटना उस वक्त हुई, जब अंतिम सोमवारी को लेकर गंगाजल लेने के लिए शिव भक्त रामरेखा घाट पर पहुंच रहे थे और दूसरी तरफ रक्षाबंधन त्योहार को लेकर खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ बाजार में थी।