CRIME NEWS : चर्चित स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस सोनी हत्याकांड का उद्भेदन,हथियार के साथ शूटर गिरफ्तार


GOPALGANJ:-- गोपालगंज पुलिस ने चर्चित स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस सोनी हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है..पुलिस ने तीन शार्प शूटर समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार किए गए इन अपराधियों के पास से दो लोडेड देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल ल, 400 ग्राम चरस और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.गिरफ्तार अपराधियों में मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी माधो गांव निवासी ललन सिंह, मोहित राम, छाप गांव के निवासी रवि साह, सिद्धार्थ मांझी और नरैनिया गांव निवासी प्रिंस प्रसाद शामिल है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता नरैनिया का प्रिंस कुमार है, जिसने आपसी रंजिश में स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस सोनी की हत्या करने के लिए तीन शार्प शूटर को हायर किया था.इसके बाद बीते पांच अगस्त को मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास हत्या की वारदात को अंजाम दिलाया था.एसपी ने ये भी बताया कि गिरफ्तार शूटर रवि कुमार और ललन सिंह पर मीरगंज थाने में आर्म्स एक्ट के कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.वहीं, इस हत्याकांड के खुलासे के बाद एसपी ने एसआईटी की पूरी टीम को 10 हजार रुपये देकर पुरस्कृत करने की बात कही है.