गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला : कहा-राहुल को देश की सेवा पर भरोसा नहीं, संविधान पर भरोसा नहीं, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए

Edited By:  |
giriraj sigh ka rahul gandhi per hamla giriraj sigh ka rahul gandhi per hamla

पटना: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जारी सियासी संग्राम के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा— "राहुल गांधी को देश की सेवा पर भरोसा नहीं,संविधान पर भरोसा नहीं,देश के विदेश और रक्षा मंत्री पर भी भरोसा नहीं. जब तक पाकिस्तान रहेगा,राहुल गांधी कुछ नहीं करेंगे. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए."

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट दो बार कह चुका है कि राहुल गांधी देश के नागरिक नहीं हैं,बल्कि देशद्रोही नागरिक हैं.

वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके उम्र के आंकड़ों में गड़बड़ी है. विजय सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा— "पूरा लालू परिवार ही गड़बड़ है."

इसी बीच, राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर रहे हैं, लेकिन गिरिराज सिंह का आरोप है कि अब तक कांग्रेस या गठबंधन की ओर से इस मामले में न तो कोई हलफनामा और न ही कोई पीटीशन दाखिल की गई है. उन्होंने कहा— "ये सब सिर्फ़ झूठ और प्रचार है."

पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--