गिरिडीह में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन : अब तक कुल 1509 मामले निष्पादित, मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया जारी
गिरिडीह : व्यवहार न्यायालय गिरिडीह में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को सहज और सुलभ न्याय दिलाने और अदालतों पर अवांछित मुकदमों का बोझ कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर ने किया.
इस मौके पर गिरिडीह के जिला एवं सत्र न्यायाधीश और उपायुक्त सहित अन्य कई गणमान्य भी मौज़ूद रहे. इस दौरान पौधरोपण भी किया गया. जस्टिस राजेश शंकर ने बताया कि अभी तक जो फिगर आया है वो इस प्रकार है कि मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस के 45 केस के पेंडिंग मामले को निष्पादित किया गया. मेट्रीमोनियल मामलों में 74 मामलों का निष्पादन किया गया. इलेक्ट्रिक केस से रिलेटेड 280 मामलों का निष्पादन किया गया, क्रिमिनल कंपाउंडेबल 1058 एवं सिविल के 52 मामलों का निष्पादन किया गया. अब तक कुल 1509 मामलों का निष्पादन किया गया और राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया अभी जारी है. उन्होंने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी गिरिडीह को शुभकामना देते हुए कहा कि इसी तरह से जोर शोर से लोगों को जागरूक करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा उठाएं और इसी तरह से मामले निष्पादित हो ताकि न्यायिक प्रक्रिया पर बोझ कम हो.