गिरिडीह में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने कहा : संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य, जनता को सभी योजनाओं के प्रति जागरुक करना
Edited By:
|
Updated :23 Sep, 2023, 05:39 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग की टीम राज्य के सभी जिलों में जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. आज इसी कड़ी में आयोग की टीम अध्यक्ष हिमांशु शेखर के नेतृत्व में गिरिडीह पहुंची. यहां टीम ने जिले के सभी पंचायतों के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ नगर भवन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.
कार्यक्रम में गिरिडीह के कई अधिकारी भी शामिल हुए. झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य की जनता को केंद्र या राज्य के सभी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है. जागरूकता के अभाव में सभी योजनाओं का लाभ लोग नहीं ले पाते हैं. योजनाओं का लाभ न मिलने पर शिकायत कहाँ करें. इन बातों पर जिलों के सभी मुखिया से संवाद किया जा रहा है और उनको बताया जा रहा है कि वे सभी बातों को अपने अपने पंचायत के लोगों तक पहुंचाएं.