BIG NEWS : रांची में 2 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस ने इटकी पुलिस की मदद से की कार्रवाई
रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां हरियाण पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से इटकी थाना क्षेत्र से 2 साइबर अपराधियों को पकड़ा है. दोनों पर हरियाणा में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ठगी का आरोप है.
जानकारी के अनुसारदोनों आरोपियों ने11फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर59लाख रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया था. ठगी की गई राशि को ये आरोपी अपने खातों में मंगवाते थे. इस मामले में साइबर क्राइम थाना करनैल (हरियाणा) में मुकदमा दर्ज किया गया था.
हरियाणा पुलिस को तकनीकी जांच के दौरान दोनों का लोकेशन रांची के इटकी इलाके में मिला. इसके बाद हरियाणा पुलिस की टीम ने इटकी थाना की सहायता से संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से कई मोबाइल फोन,बैंक पासबुक और दस्तावेज जब्त किए हैं. पकड़े गये आरोपियों में सलीम अंसारी और सकीम अंसारी शामिल है.
गिरफ्तार आरोपी सलीम अंसारी पर जमीन कारोबार में हेराफेरी का भी आरोप है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके नेटवर्क में और कितनेलोगशामिलहैं.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--





