गिरिडीह में नदी की तेज बहाव में 3 युवक डूबे : गोताखोरों ने एक का शव किया बरामद, 1 तैरकर बाहर निकले, एक की तलाश जारी
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां उसरी नदी में 3 युवक डूब गये. डूबने के बाद एक युवक तैरकर बाहर निकल गये. मौके पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची. गोताखोरों ने एक व्यक्ति का शव कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला. वहीं दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है कि हजारीबाग के रहने वाले तीनों युवक गिरिडीह होते हुए देवघर जा रहे थे. इसी क्रम में युवक मनीष कुमार मेहता, शंकर कुमार मेहता और आनन्द चौरसिया गूगल मैप में रास्ता देखते जा रहे थे. तीनों मैप के जरिये बरगंडा पुल के पास पहुंच गए. पुल को टूटा देख कर तीनों नदी की गहराई देखने उतरे. इसी दौरान पानी के तेज प्रवाह में एक युवक बहने लगा जिसे बचाने के लिए दोनों युवक नदी में गए लेकिन ये दोनों भी पानी के तेज धारा के साथ बहने लगे.
इस संबंध में लोगों का कहना है कि कुछ दूर बहने के बाद वे तीनों नदी के बीच एक मिट्टी के ढेर के पास मिले और निकलने का रास्ता देखकर निकलने की कोशिश की. डूबे हुए व्यक्ति शंकर ने किसी तरह नदी से तैरकर बाहर निकल गये. लेकिन उसके अन्य दो साथी नजर नहीं आ रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की सहायता से लापता युवकों की तलाश शुरू दी. इस बीच गोताखोरों ने डूबे हुए आनंद चौरसिया के शव को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला. डूबे हुए एक व्यक्ति की तलाश जारी है.