गिरिडीह में जश्न : विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के मंत्री बनने पर झामुमो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
Edited By:
|
Updated :05 Dec, 2024, 02:33 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने झामुमो कोटा से झारखंड सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली है. गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू को मंत्री बनाने के बाद जिले भर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में खुशी की लहर है.
झामुमो जिला कार्यालय में गुरुवार को सुदिव्य सोनू के मंत्री बनने की खुशी में सेलिब्रेशन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ न सिर्फ पटाखे फोड़े गए, बल्कि एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी. बताया गया कि आज का दिन गिरिडीह के लिए ऐतिहासिक है. विधायक सुदिव्य सोनू के मंत्री बनते ही लोगों में यह उम्मीद है कि न सिर्फ गिरिडीह जिला बल्कि पूरे राज्य भर में विकास होगा.