गिरिडीह में घरेलु विवाद में मारपीट : पिता की मौत, पुत्र गंभीर रुप से घायल, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
giridih mai gharelu vivad mai maarpit giridih mai gharelu vivad mai maarpit

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां एक ही परिवार के दो सदस्यों के बीच मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को अस्पताल भेजा गया है. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 2 लोगों के बीच मारपीट की घटना में बदडीहा निवासी अशोक राम की मौत हो गई है. वहीं मृतक का पुत्र अमोद कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया है. घटना के बाद एक ओर जहां मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मारपीट की घटना में अशोक राम और उसके पुत्र को गंभीर चोट लगी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां अशोक ने दम तोड़ दिया जबकि अशोक के पुत्र को इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. वहीं इस मामले में आरोपी कैलाश राम और उसके पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.