गिरिडीह में बड़ा हादसा : स्कॉर्पियो और बाइक में भीषण टक्कर होने से 6 लोगों की मौत

Edited By:  |
Reported By:
giridih mai bada hadsa giridih mai bada hadsa

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पिकेट के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियो वाहन और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. घटना देर रात की है. घटना के बाद पुलिस ने सभी शव को अपने कब्जे में लेकर मधुबन थाना में रख कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गयी है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर मंगलवार बीती रात तेज रफ्तार स्कोर्पियो वाहन और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. दुर्घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और घटना में 6 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गयी. बाइक सवार मृतकों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के अटकी निवासी हुसैनी मियां और बबलू कुमार टुडू के रूप में की गयी है,जबकि स्कोर्पियो सवार लोगों की पहचान सोमेश चंद्रा,गोपाल कुमार और गुलाब कुमार के रूप में की गयी है.