गिरिडीह में आकर्षण का केंद्र बना छठ घाट : राजधनवार छठ घाट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के तर्ज पर हुआ आर्टिफिशियल ब्रिज का निर्माण

Edited By:  |
Reported By:
giridih mai aakarshan ka kendra bana chhath ghat giridih mai aakarshan ka kendra bana chhath ghat

गिरिडीह : पूरे गिरिडीह जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज छठव्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी. वहीं जिले के धनवार स्थित राजा छठ घाट में वंदे भारत एक्सप्रेस के तर्ज पर ब्रिज का निर्माण किया गया है जो आकर्षण और चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

छठ व्रती इस बार बंगाल के हल्दिया के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए आर्टिफिशियल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सफर का आनन्द लेंगे. लोग वंदे भारत को देखने के लिए जिले भर से आ रहे हैं. इस बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुंदरता छठ व्रती के साथ हजारों की संख्या में भक्त निहारंगे तो वहीं बगल में बने साउथ टेम्पल को भी निहारेंगे.