गिरिडीह में 2 जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास : अन्नपूर्णा देवी ने कहा, पीएम मोदी सभी घरों तक शुद्ध पेयजल देने के लिए हैं कृतसंकल्पित

Edited By:  |
Reported By:
giridih mai 2 jalapurti yojnaon ka shilanyas giridih mai 2 jalapurti yojnaon ka shilanyas

गिरिडीह : खबर है गिरिडीह की जहां सरिया प्रखंड क्षेत्र के अमनारी पंचायत अंतर्गत करनोडीह में 54 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले दो जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं विधायक विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया.


इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर घर जल नल योजना के तहत गांव-गांव और घर-घर में शुद्ध पेयजल देने के लिए कृतसंकल्पित हैं. आप सभी इससे लाभान्वित होंगे. कैलाटांड़,बंदखारो, कुसमाडीह तथा मोकामो के दर्जनभर गांव के लगभग 20 हजार से अधिक आबादी लाभान्वित होंगे.

वहीं विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अमनारी जलापूर्ति योजना 24 करोड़ की और कैलाटांड़ जलापूर्ति योजना 30 करोड़ की लागत की है. इस योजना से क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होंगे. क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा.


Copy