Jharkhand News : गिरिडीह की बेटियां गोवा में करेंगी कमाल, राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए हुईं रवाना
GIRIDIH :गिरिडीह की बेटियां गोवा में 19 से 28 अगस्त तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गयी। झारखंड टीम में शामिल मधु कुमारी, सादगी यदुवंशी, प्राशु कुमारी भाग लेने के लिए गिरिडीह रायफल एसोसिएशन सचिव और शूटिंग कोच रवि कुमार के साथ सोमवार को रवाना हुई।
गिरिडीह की बेटियां गोवा में करेंगी कमाल
ये सभी प्रतिभागी 10 मीटर एयर पिस्टल, 50 मीटर रायफल और 10 मीटर रायफल प्रतियोगिता में अपनी शूटिंग का जलवा दिखाएंगी। इस दौरान सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित नज़र आयीं। जिला निशानेबाजी संघ के सदस्यों ने सभी को शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया और कहा कि पूरा विश्वास है कि सभी लोग पदक जीत कर गिरिडीह ही नहीं पूरे झारखंड का नाम रौशन करेंगी।
प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं
इस मौके पर निशानेबाजी संघ के मुख्य संरक्षक विजय सिंह ने कहा कि यह सभी बच्चे सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गिरिडीह के शूटिंग रेंज में अभ्यास करते हैं और इनकी मेहनत और लगन कामयाब बनाएगी। गिरिडीह रायफल क्लब के संरक्षक सैयद सबिह अशरफ ने कहा कि इन बच्चों के हौसले को सिर्फ आवाज देने की जरूरत है और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।