घायल 2 जवान मेडिका में भर्ती : चाईबासा में सर्च अभियान के दौरान IED विस्फोट में घायल 3 जवानों में से 2 जवानों को लाया गया रांची

Edited By:  |
Reported By:
ghayal 2 jawan medica mai bharti ghayal 2 jawan medica mai bharti

रांची : नक्सलियों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन के दौरान चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट होने से 3 जवान घायल हो गए हैं जिनमें से गंभीर रूप से घायल दो जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. घायल दो जवानों को मेडिका में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम घायल जवानों का इलाज शुरू कर दिया है. वहीं घायल जवानों को जब एयरलिफ्ट कर खेलगांव लाया गया तो वहां सीआरपीएफ और जिला पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे.

आपको बता दें कि आज सुबह करीब 11 बजे पुलिस के सर्च अभियान में गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया. विस्फोट होने से सीआरपीएफ 60 बीएन के 3 पुलिस जवान आईईडी विस्फोट में घायल हो गये. पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एअरलिफ्ट करा कर बेहतर इलाज के लिए गंभीर रुप से घायल 2 जवानों को रांची लाया गया है.

तीनों घायल जवान

1.एच.सी. आर.ओ राकेश पाठक

2 सी.टी. जी.डी.बी.डी. अनल

3.सी.टी.जी.डी पंकज यादव हैं.


Copy