Bihar News : गया के आशुतोष ने कतर में लहराया परचम, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम

Edited By:  |
Reported By:
Gaya's Ashutosh hoisted the flag in Qatar Gaya's Ashutosh hoisted the flag in Qatar

GAYA :बिहार के गया शहर के नादरागंज मोहल्ला के रहने वाले आशुतोष प्रकाश ने कतर देश में अपना परचम लहराया है. उन्होंने कतर देश में पैदल दौड़कर कम समय में दूरी तय करने में सफलता हासिल कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. आशुतोष प्रकाश के गया पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और उन्हें बधाई दी है.

गया के आशुतोष ने कतर में लहराया परचम

इस मौके पर अतुल प्रकाश ने कहा कि उन्होंने कतर देश के उत्तर से लेकर दक्षिण तक 191 किलोमीटर की दूरी पैदल दौड़कर मात्र 30 घंटे 31 सेकंड में पूरी की है, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स है. उन्होंने कहा कि ऐसा कर हमें काफी खुशी महसूस हुई है. इसके लिए लोग हमें बधाई भी दे रहे हैं. नालंदा से बोधगया पैदल जाने के क्रम में गया में राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुर्शीद उर्फ नेजाम एवं स्थानीय लोगों ने हमारा जोरदार स्वागत किया है. इसके लिए हम इन्हें बधाई देते हैं.

उन्होंने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य है कि हिमालय की चढ़ाई पूरी करें. साथ ही हम स्थानीय युवाओं को संदेश देना चाहेंगे कि वे खेल में अपनी रूचि दिखाएं. युवाओं को खेल के प्रति हम जागरूक करना चाहते हैं ताकि वे लोग भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपने देश का नाम रोशन करें.

वहीं, स्थानीय युवा मोहम्मद हामिद कामरान ने कहा कि जब हमें पता चला कि गया के रहने वाले आशुतोष प्रकाश ने कतर देश में अपना परचम लहराया है तो हमलोगों ने उनका स्वागत करने का निर्णय लिया. इसी क्रम में हमारे युवा दोस्तों द्वारा गया शहर के बाइपास रोड पर उनका स्वागत किया गया है. उन्होंने भारत देश का नाम रोशन किया है. इससे हमें काफी खुशी महसूस हो रही है. हम चाहेंगे कि हमारे देश के और भी युवा इसी तरह का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं और अपने देश का नाम रोशन करें. इसके लिए हम आशुतोष प्रकाश को तहे दिल से बधाई देते हैं.