गया में कोरोना से महिला की मौत : संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 10, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
गया : बड़ी खबर सामने आ रही है गया से जहां कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई है। जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 बताई जा रही है। वहीँ सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि महिला का आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था।
सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया की जहानाबाद जिले की एक महिला 3 दिन पहले इलाज के लिए गया शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आई थी। उसे सांस फूलने की बीमारी थी. जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आरटीपीसीआर की जांच में कोरोना पॉजिटिव आया था। जिसके बाद 70 वर्षीय महिला को कोरोना के इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि अभी गया जिले में 10 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस है। कोरोना से महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।