बच्चों ने दिखाई प्रतिभा : गया में कला ज्योति ने बाल दिवस के एक दिन पहले किया कार्यशाला का आयोजन
गया- "कला ज्योति संस्कारशाला" की प्रशिक्षण सत्र का 40 वां दिवस पर "बाल दिवस "के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया .इसमें बच्चों ने कई तरह की प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
बताते चलें कि जाने-माने रंगकर्मी सह कला ज्योति के निदेशक शंभू सुमन के निर्देशन में पिछले मई महीने से कार्यशाला का आयोजन शुरू किया गया था.इसमें बच्चों में छिपी प्रतिभा ,ललित कला, चित्रकला, मूर्तिकला, नाट्य कला, संगीत कला ,नृत्य कला सं संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है.उस प्रशिक्षण के 40 दिन इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने अपने ललित कला,अभिनय कला ,संगीत कला, क्राफ्ट कला का प्रदर्शन किया .
इस अवसर पर जाने-माने इतिहासकार डॉ शत्रुघ्न दांगी समेत कई पुराने कलाकार भी मौजूद थे.उन्हौने बच्चों के कार्यक्रम की तारीफ की.जिन बच्चों के प्रतिभा का विशेष रूप से तारीफ हुई,उसमें सलोनी कुमारी, शिवानी कुमारी, शालू कुमारी ,साधना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शिल्पी रजक, प्रियांशु कुमार, सुधांशु कुमार , आयुष, समेत अन्य बाल कलाकार हैं.