फंस गए साहब : GAYA के पूर्व DM के खिलाफ FIR की तैयारी ,SSP और IG को भी विभागीय कार्यवाही का करना पड़ेगा सामना..

Edited By:  |
Reported By:
GAYA KE DM SSP AUR IG KE KHILAF BIHAR SARKAR NE LIYA ACTION. GAYA KE DM SSP AUR IG KE KHILAF BIHAR SARKAR NE LIYA ACTION.

Desk:-गया के डीएम एवं एसएसपी रह चुके अभिषेक सिंह एवं आदित्य कुमार के साथ मगध रेंज के आईजी रहे अमित लोढा की मुश्किलें बढ गई हैं।पूर्व डीएम अभिषेक सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत suv यानी विशेष निगरानी इकाई एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है वहीं पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार एवं मगध रेंज के आइजी रहे अमित लोढा को विभागीय कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा.इन अधिकारियों के खिलाफ बिहार सरकार ने एफआईआर और विभागीय कार्यवाही की अनुमति दे दी है.

बताते चलें कि अभिषेक सिंह करीब चार साल तक गया के डीएम रहे थे और इस दौरान उनपर बड़ी संख्या में हथियार के लाइसेंस जारी करने, कोरोना काल में नियमों से हटकर करोडो़ रुपये के मेडिकल उपकरण आदि की खरीदारी करने और गया के वन क्षेत्र से कीमती लकड़ी कटवा कर निजी निर्माण कार्य में इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप हैं।तत्काल वे अपने मूल कैडर त्रिपुरा चले गए हैं.वे 2016 से 2022 तक इंटर स्टेट प्रतिनियुक्ति के तहत बिहार में सेवा दी थी,पर उनपर लगे गंभीर आरोपो की वजह से बिहार सरकार ने एफआईआर करने का आदेश दिया है.इसके बाद उनकी मुश्किलें बढनेवाली हैं.

वहीं गया के एसएसपी रहे आदित्य कुमार पर शराब और बालु माफियाओं से सांठगांठ के आरोप हैं।वहीं तत्कालीन आईजी अमित लोढा पर कई तरह के गंभीर आरोप लगें हैं।दोनो अधिकारियों की आपसी खीचतान का मामला पुलिस मुख्यालय पहुंचा था अब दोनो पुलिस अधिकारियों को विभागीय कर्यवाही का सामना करना होगा और इस दौरान उनके खिलाफ मामला साबित होता है तो फिर अलग से एफआईआर कर कार्रवाई की जा सकती है.


Copy