गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : बिहार और झारखण्ड के अलग अलग स्थानों से 9 सड़क लुटेरों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
garhwa police ko mili badi safalta garhwa police ko mili badi safalta

गढ़वा: बड़ी खबरगढ़वा से है जहां सदर थाना की पुलिस ने सड़क लूटने वाले बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने बिहार और झारखण्ड के अलग अलग जगहों से 9 सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि पकड़े गये सभी लुटेरे ट्रेलर एवं इंजन गाड़ी लूट कर भाग जाया करते थे. 20 दिसंबर को ये सभी नौ सड़क लुटेरे सदर थाना क्षेत्र के ओबरा गांव के पास एक ट्रेलर को ओवरटेक करते हुए लूट कर भागने लगे. इसके बाद लूट के शिकार ट्रेलर चालक ने तत्काल इसकी सूचना 100 डायल कर पुलिस को दी. इसके बाद गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने तुरंत एक टीम बनाकर गाड़ी के पीछे सभी को लगा दिया. इसके बाद पुलिस ने रंका थाना क्षेत्र के लरकोरिया लाइन होटल के पास से चोरी किए गए ट्रेलर को बरामद कर लिया. वहीं घटना में शामिल सभी 9 लुटेरों को पुलिस ने बिहार,झारखण्ड के अलग अलग जगहों से पकड़ा है.

मामले में एसपी दीपक पाण्डेय ने सदर थाना में प्रेसवार्ता में कहा कि यह एक नया गिरोह था जो नए नए ट्रेलर को लूट कर ऊँचे दामों पर बेचा करते थे. गढ़वा में भी इस गिरोह ने दो कांड किए थे. एक कांड में अज्ञात थे जबकि दूसरे कांड में ये लोग पकड़े गए. इनका मुख्य काम था जो नए इंजन लेते थे उन्हें चोरी की हुई ट्रॉली किफायती दामों पर उपलब्ध कराया जाता था. एक ट्रॉली के बदले उन्हें पांच लाख रुपये की राशि मिलती थी. 20 दिसंबर को भी उन्होंने इसी तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसकी सूचना चालक ने पुलिस को दी थी. इसी सूचना पर तत्काल मेरे द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया और लूट की इस बड़ी घटना का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने इस लूट की घटना में शामिल गढ़वा जिले के रमना,नगर उंटारी,बिसुनपुरा थाना क्षेत्र सें छः लुटेरे,पलामू के चैनपुर से एक और बिहार के गया जिले से दो लुटेरों सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का एक नया ट्रेलर एवं इंजन गाड़ी भी बरामद किया है जबकि घटना में प्रयुक्त शामिल गाड़ी बोलेनो कार,स्विफ्ट कार,एक नया इंजन गाड़ी,आठ मोबाइल भी बरामद किया है.