गढ़वा से दूसरे प्रदेशों में होती है दारू सप्लाई : अवैध दारू निर्माण के लिये फेमश है ये गांव

Edited By:  |
Garhwa mein dusre pradeshon mein hoti hain daru sapply Garhwa mein dusre pradeshon mein hoti hain daru sapply

DESK गढ़वा का दुलदुलवा गांव, ऐसा गांव जो अवैध दारू निर्माण के लिये प्रसिद्ध है। ये गांव मेराल थाना इलाके में पड़ता है। यहां के ग्रामीण बड़े स्तर पर अवैध दारू निर्माण में लगे हैं। इस गांव से निर्मित दारू की सप्लाई दूसरे प्रदेशों तक होती है। इस गांव के अधिकांश घरों में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम सैकड़ों बार कार्रवाई कर चुकी है। भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया है, कईयों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन यहां के ग्रामीण हैं की मानते ही नहीं।

जिला उत्पाद अधीक्षक ने एक बार फिर दुलदुलवा गांव में बड़ी कार्रवाई की। तीन हजार किलो जावा महुआ के साथ तीन सौ लीटर शराब बरामद किया गया। अवैध रूप से संचालित भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। जिला उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की इस गाँव मे अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। इसी सूचना के आलोक मे टीम बनाकर रेड किया गया तो यह सफलता मिली है। जो अवैध शराब का निर्माण कर रहा था उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी।


Copy