गढ़वा में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार : कहा, केंद्र ने झारखंड के साथ किया सौतेला व्यवहार, नहीं दी कोई राशि
गढ़वा : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी और राज्यसभा सांसद संजय यादव शनिवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा करने गढ़वा पहुंचे. रमकंडा प्रखंड के पुनदागा स्थित दुर्गा मंडप मैदान में आयोजित चुनावी सभा में इंडिया महागठबंधन के उम्मीदवार मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में सभी नेताओं ने लोगों से मतदान करने की अपील की.
तेजस्वी यादव समेत सभी नेताओं के गढ़वा पहुंचने पर समर्थकों ने सभी का फूल, माला और बुके देकर स्वागत किया. वहीं तेजस्वी यादव के बर्थडे पर मंच पर ही समर्थकों के आग्रह पर उन्होंने अपने जन्मदिन का एक बच्चे से केक कटवाया और इस दौरान मैदान हैप्पी बर्थ डे तेजस्वी यादव के आवाज से गूंजने लगा.
वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने चुनावी सभा में आम लोगों से कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर को समर्थन देने आया हूं. फिर से सरकार बनने जा रही है. लोग बांटने का काम करेंगे, लेकिन आप जोड़ने का कमा करें.
वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गढ़वा विधानसभा के चुनावी जनसभा में आप सभी का स्वागत है.उन्होंने कहा किमहागठबंधन की ओर से जिसको प्रत्याशी बनाया गया है, आप उसे वोट दीजिये. देखिये बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. दो धाराओं के बीच लड़ाई है. एक तरह हमलोग हैं तो दूसरी तरफ वे लोग हैं. बिहार से जब से झारखण्ड अलग हुआ तब से भाजपा की सरकार ने ज्यादा शासन किया. केंद्र ने झारखण्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया है. कोई राशि नहीं दी है. मिथिलेश आपका बेटा और भाई बनकर सेवा किया है. लालू जी का संदेश लेकर आया हूं, आप इनको जिताइये.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन ने5वर्षो के लिए मुख्यमंत्री बने. लेकिन भाजपा को देखिये ये स्थिर सरकार को तोड़ने का काम किया है.Ed,सीबीआई और आईटी से छापेमारी किया है. ये आरएसएस के संविधान को लागू करवाते हैं. झारखण्ड में बहुत साजिश हुआ है. लालू और तेजस्वी को भाजपा ने बहुत तंग किया है. लेकिन हमने कभी झुका नहीं. केश से डरवाते हैं. हमलोगों के भगवान श्रीकृष्ण भी केश से नहीं डरे तो हमलोग क्या डरेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री आते रहते हैं जाते रहते हैं हमारे चाचा हैं. खैर उनका कोई बात नहीं लेकिन यहां हेमंत सोरेन को सरकार को गिराने का साजिश किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें मंईयां सम्मान योजना में ठका ठक पैसा जा रहा है और भाजपा का सफाचट हो जाएगा. लालू जी ने साफ तौर पर मिथिलेश जी को उम्मीदवार बनाया है. जीतेंगे तो बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. कल खास दिन था नोट बंदी का बरसी था. सबसे बड़ा घोटाला हुआ,देश के सभी जिले में घोटाला कर अपना कार्यालय बनाया. जब तक अमन शांति रहेगा. तभी तक हमलोग आपस में बैठ कर बता कर सकते हैं.