गढ़वा में कुएं से नवजात बरामद : अस्पताल में कराया गया इलाज, बच्चे पूरी तरह स्वस्थ
गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से जहां केतार थाना क्षेत्र के केतरी गांव में एक कुएं से नवजात बच्चा मिला है. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसे कुएं से बाहर निकाला. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया. बच्चे अब पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार केतार थाना क्षेत्र के केतरी गांव स्थित उमेश चौधरी के खेत के समीप एक कुएं में एक बच्चे के रोने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी. इसके बाद ग्रामीण चिंता देवी एवं उसके पति सुनील राम एवं अन्य ग्रामीणों ने कपड़े में लिपटे नवजात को सीढ़ी एवं रस्सी के सहारे कुएं से बाहर निकाला. वहीं इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार एवं थाना प्रभारी कमलेश कुमार को दी गई. थाना प्रभारी के निर्देश पर बच्चे को चेकअप के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां ग्रामीण चिंता देवी एवं मुखिया प्रमोद कुमार सहित थाना के एएसआई सुदामा पांडेय पहुंच कर बच्चे का इलाज कराया. चिकित्सकों ने बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ बताया है. इसके बाद इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी को दी गई.