गढ़वा में दिनदहाड़े 2.50 लाख की लूट : बाइकसवार लुटेरों ने राहगीर से लूटा पैसा, भाग रहे 1 लुटेरे को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

Edited By:  |
Reported By:
garhwa mai dindahare 2.5 lakh ki loot garhwa mai dindahare 2.5 lakh ki loot

गढ़वा: इस वक्त की बड़ी खबरगढ़वा से है जहां शहर के रंका मोड़ के पास एक व्यक्ति से दिनदहाड़े 2.50 लाख रुपये की लूट हुई है. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने एक सड़क लुटेरे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है जबकि दूसरा लुटेरा रुपये लेकर वहां से फरार हो गया है.

बताया जा रहा है कि गढ़वा शहर के मेन रोड स्थित जवाहर भोजनालय के पास सोमवार को दिनदहाड़े दो अज्ञात लुटेरों ने एक राहगीर से2.5लाख रुपये लूट लिया. लेकिन लुटेरों की योजना पर तब पानी फिर गया जब पीड़ित शख्स ने अपने को साहस दिखाते हुए एक लुटेरो को पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़े गए लुटेरे की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पीड़ित व्यक्ति लेबर का पेमेंट देने पलामू से गढ़वा आया था. फिर उनको छत्तीसगढ़ जाना था.

जानकारी के अनुसारपलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा गांव निवासी दिलीप चौधरी छत्तीसगढ़ जाने के लिए गढ़वा आए थे. वह रंका मोड़ के पास एक टेंपो से उतरे और बस स्टैंड की ओर पैदल जा रहे थे. इसी दौरान जवाहर भोजनालय के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और बहाने से मोबाइल मांगा. दिलीप चौधरी ने जैसे ही मोबाइल दिया तभीदोनों लुटेरों ने उनके गले में टंगे बैग को रुपये समेत झपट लिया और मोटरसाइकिल तेज कर भागने लगे. घटना के बाद भी दिलीप चौधरी ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लुटेरों की बाइक के पिछले हिस्से को पकड़ लिया. लुटेरे बाइक की गति बढ़ाने लगे,जिससे दिलीप नीचे गिर गए,लेकिन उन्होंने बाइक को छोड़ने से इनकार कर दिया. कुछ दूर तक घसीटे जाने के बाद बाइक असंतुलित होकर गिर गई. इसी दौरान एक लुटेरा मौका पाकर फरार हो गया.लेकिन दिलीप ने दूसरे लुटेरे को दबोच लिया. घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उन्होंने पकड़े गए लुटेरे को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई.

इस संबंध में थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को पकड़ लिया गया है. फरार लुटेरे की तलाश जारी है. हालांकि,अब तक पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा.