गढ़वा में चिराग पासवान ने किया चुनावी सभा : कहा, आज हमारी सरकार जिस उद्देश्य से कर रही काम, इससे आम लोगों का हो रहा विकास

Edited By:  |
Reported By:
garhwa mai chirag paswaan ne kiya chunavi sabha garhwa mai chirag paswaan ne kiya chunavi sabha

गढ़वा: केंद्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री सह लोजपा प्रमुख चिराग पासवान रविवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी भानू प्रताप साही के पक्ष में चुनावी सभा किया. इससे पहले रमना हाईस्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचने पर स्थानीय भाजपा नेताओं एवं लोजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मंच से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने लोगों से कहा कि आप जिस टेंट में बैठे हैं पहले ऐसे ही टेंट में पांच सौ वर्षों तक भगवान श्रीराम थे. लेकिन जब से एनडीए की सरकार बनी है आज देखिये अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो गया. इसलिए भाइयो, आप एनडीए प्रत्याशी को वोट दीजिये और इस टेंट के जमाने से निकलिए.

चिराग पासवान ने कहा कि आज हमारी सरकार जिस उद्देश्य से काम कर रही है, इससे आम लोगों का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी योजना जिसको हमलोग प्रधानमंत्री जन धन गरीब योजना के नाम से जानते हैं इस योजना से गरीब का हर तबका लाभान्वित है. उन्होंने कहा कि आज मैं यहां आया हूं तो एक लक्ष्य, एक सपना और एक संकल्प लेकर आया हूं. मेरे पिता का सपना था झारखण्ड समृद्ध राज्य है. इसे हमें सजोना है. इसलिए एनडीए की तरफ से हमारे प्रत्याशी भानू प्रताप साही को अधिक से अधिक मतों से जिताइये.