गढ़वा में बड़ा हादसा : डैम में डूबने से 3 किशोर की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
garhwa mai bada hadsa garhwa mai bada hadsa

गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां नगर उंटारी थाना क्षेत्र स्थित बभनी डैम में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डैम से शव को निकालने का प्रयास कर रही है.

बताया जा रहा है कि नगरउंटारी थाना क्षेत्र के बभनी डैम में 3 किशोर मछली पकड़ने के लिए उतरे थे. गहराई का पता नहीं चलने से तीनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. अब तक पांच बार ये घटना घट चुकी है. एक दर्जन से अधिक बच्चों की जान जा चुकी है. वर्ष2022में भी चार बच्चों की इसी तरह मौत हुई थी. मौके पर पुलिस पहुंची है और डैम से शव को निकालने की कोशिश कर रही है.