गणतंत्र दिवस 2025 : CMPDI रांची के CMD मनोज कुमार सिन्हा ने सीएमपीडीआई परिसर में फहराया तिरंगा
Edited By:
|
Updated :26 Jan, 2025, 11:18 AM(IST)
Reported By:
रांची:76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएमपीडीआई रांची परिसर में सीएमपीडीआई रांची के सीएमडी मनोज कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद गांधीनगर डीएवी स्कूल और बिरसा उच्च विद्यालय गोंदा एवं गोंडवाना पब्लिक स्कूल रांची के छात्र-छात्रों द्वारा परेड एवं बैंड डिस्प्ले किया गया.
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार सिंहा ने 76वें गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक है. हम सभी को मिलकर देश के विकास में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएमपीडीआई लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है.