सुपौल में बड़ी कार्रवाई : 64 लाख का गांजा जब्त, भपटियाही थाने की पुलिस ने तीन घरों से 2.13 क्विंटल नशीला पदार्थ किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार


SUPAUL :सुपौल जिले के भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 2 क्विंटल 13 किलो गांजा बरामद किया और एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश आनंद ने बताया कि सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव में देबू सदा के घर से 71 किलो, रामचंद्र पासवान के घर से 116 किलो और जीवछ यादव के घर से 26 किलो गांजा जब्त किया गया।
पुलिस ने इन सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस संख्या 39/25 दर्ज कर चिकनी गांव के गांजा तस्कर देबू सदा को जेल भेज दिया। भपटियाही थाना पहुंचे एसपी शैशव यादव ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे गिरोहों पर नकेल कस रही है और जल्द ही सभी तस्कर सलाखों के पीछे होंगे।
छापेमारी टीम में थाना प्रभारी आकाश आनंद, एसआई प्रज्ञा पल्लवी भारती, रामराज सिंह, मनु कुमार, विनय कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे। इससे पहले 11 फरवरी को एनसीबी नारकोटिक्स टीम और एसटीएफ ने संयुक्त अभियान में तस्कर रंजीत मेहता और उसके भाई अनिल मेहता के घर की तलाशी ली थी, जिसमें 75 पैकेट गांजा बरामद हुआ था। एनसीबी ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड कोसी नदी के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी का सेफ जोन बन चुका है। पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।