Bihar : सुपौल में 20 लाख का 123.45 किलो गांजा बरामद, 76 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार
SUPAUL :सुपौल जिले के सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कर्णपुर न्यू पुलिस लाइन के पास NH-327ए मुख्य सड़क पर सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने स्कॉर्पियो नंबर- BR01 PH5532 से 123.45 किलो गांजा बरामद किया है।
गांजा छह प्लास्टिक के बोरों में भरा हुआ था और इसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने ₹4200 नकद और एक काले रंग का कीपैड मोबाइल भी जब्त किया।
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुधवार की शाम में बताया कि पुलिस ने मौके से 76 वर्षीय रामप्रसाद शर्मा को गिरफ्तार किया, जो हरिपुर, वार्ड नं. 13, पंचायत बेलदौर, थाना बेलदौर, जिला खगड़िया का निवासी है। इतनी अधिक मात्रा में गांजा मिलने से पुलिस को शक है कि आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में लिप्त हो सकता है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
गांजा तस्करी के इस मामले में सुपौल थाना कांड संख्या-35/2025, दिनांक 29.01.2025 दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 (b)(ii)(c)/25 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस छापेमारी दल में पांच पुलिसकर्मी क्रमशः सदर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार, पु.अ.नि. रंजीत कुमार पासवान, पु.अ.नि. मनीष कुमार, गृहरक्षक भूवनेश्वर मंडल, गृहरक्षक व धमेन्द्र कुमार आर्य शामिल थे।
गांजा तस्करी नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी अकेले इस कारोबार में था या किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। यह भी जांच की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई कहां होनी थी। पुलिस ने मामले से जुड़े अन्य संभावित तस्करों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।