गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई : धनबाद पुलिस ने गांजा के साथ 1 अपराधी को किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :12 Mar, 2024, 07:22 PM(IST)
धनबाद: खबरधनबाद की जहां पुलिस ने झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 2 किलो गांजा के साथ 1 अपराधी को पकड़ा है.
मामले में डीएसपी सिन्दरी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के सूचना पर पुलिस ने राणा माँझी उर्फ बिल्ला माँझी नाम के तस्कर को अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि सुदामडीह थाना क्षेत्र के भारत माता चौक सिनेमा हॉल के पास से उसे पकड़ा गया है. वहीं आरोपी तस्कर बिहार के जिला जमूई के रहने वाला है. आरोपी के पास से 2 किलो अवैध गाँजा बरामद किया गया है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं डीएसपी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर टीम गठन कर कार्यवाही करते हुए तस्कर को पकड़ा गया.