गंगा में नहाने के दौरान 3 बच्चे डूबे : ग्रामीण और गोताखोर शव की कर रहें हैं तलाश


MUNGER:-एक दुखद हादसा मुंगेरहुई है जिसमें में गंगा में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गयें हैं।यह हादसा मय तौफिर घाट पर हुई है।हादसा की सूचना के बाद ग्रामीण अपने स्तर से गंगा में डूबे बच्चों के शवों के तलाश शुरू की,पर अभी तक किसी तरह की सफलता नहां मिलने पर स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया है ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय तौफिर घाट पर नहाने के क्रम में गंगा में डूबने से तीन बच्चे कि मौत होगई।जिस समय ये घटना हुई उस समय 7 बच्चे गंगा में स्नान कर रहे थे। जहां पर बच्चे नहा रहे थे वहां पर पानी का तेज बहाव के कारण पानी मे भवर बन रहा था जिसकी चपेट में सातो बच्चे आगए और पानी मे डूबने लगे,ये नजारा देख गंगा के किनारे पर स्नान कर रहे ग्रामीणों ने 4 बच्चों को किसी तरह से बचा लिया पर तीन बच्चे पानी के भंवर में फस कर डूब गए।इस हादसे के बाद परिवार के रो-रोकर बुरा हाल है।