मुंगेर में गंगा का कहर : धरहरा प्रखंड के कई टाल इलाकों में हाल बेहाल, नये इलाके को भी जद में ले रहा
मुंगेरमें गंगा कहर बरपा रही है. जन जीवन अस्त व्यस्त है. गंगा का पानी अब नये इलाकों को भी अपने जद में ले रहा. धरहरा प्रखंड के कई टाल इलाकों में बाढ़ से हाल बेहाल है. यहां गंगा का पानी भर चुका है. बाढ़ के पानी एक भारी दबाव के कारण धरहरा प्रखंड अंतर्गत मानगढ़ - सिंघिया मुख्य सड़क पर दर्जनों जगह से सड़क का कटाव होना शुरू हो चुका है। जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा संबंधित सड़क में हो रहे कटाव को रोकने की कवायद शुरू कर दिया गया है।
मानगढ़-सिंघिया मुख्य सड़क पर कटाव वाली स्थान पर सड़क की सुरक्षा को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया गया। कुछ जगहों पर बोरी में मोरंग भरकर डाला गया, तो वहीं कुछ जगहों पर ईट के टुकड़े डालकर सड़क को कटाव से बचाव के लिए कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण रुदल यादव ने बताया की सारा चौर डूब गया है । माल जाल को खाने को हरा चारा नही मिल रहा है। जो सड़क है वो भी काट रहा है । पानी का दबाव काफी है ।घरों के द्वार तक पानी आ गाय है। वहीं सड़क को कटाव से बचा रहे कर्मियों ने बताया की बोल्डर और जियो बैग दे कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है । ताकि सड़क का कटाव न हो सके और आवागमन बाधित न हो ।