सुपौल में गणेश महोत्सव की धूम : 12 फीट के भगवान गणेश और दो फीट के मूषक बने आकर्षण का केन्द्र, पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भीड़
SUPAUL :सुपौल जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में भी गणेश महोत्सव की धूम है। सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन परिसर स्थित काली मंदिर परिसर में भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है। पूजा के सफल आयोजन को लेकर 108 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली।
यहां 12 फीट के गणेश भगवान की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके साथ ही गणेश भगवान की सवारी के लिए 2 फीट के मूषक की प्रतिमा भी बनाई गई है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आयोजन समिति के अध्यक्ष गोलू उर्फ कृष्णा, सचिव पप्पू साह, कोषाध्यक्ष हेमेंद्र प्रसाद साह, चंदन कुमार साह, विशाल ठाकुर, अमित कुमार, अमर ठाकुर, राजा सिंह, मौसम साह आदि ने बताया कि रविवार की सुबह मंदिर परिसर में भंडारे की व्यवस्था की गई है।
यहां पड़ोसी देश नेपाल और सीमावर्ती मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा सहित अन्य जगहों के भक्त भी गणेश महोत्सव में पहुंचते हैं।