गांडेय पहुंची कल्पना सोरेन का भव्य स्वागत : आभार यात्रा में कल्पना ने कहा- वो अब बोलने के बजाय काम कर दिखाने पर करेंगी अधिक भरोसा
गिरिडीह : विधानसभा चुनाव जीतने के बाद गांडेय विधायक कल्पना सोरेन पहली बार मंगलवार को गिरिडीह के गांडेय पहुंची. उन्होंने गांडेय में झामुमो के जिला कमेटी के आभार यात्रा में शामिल हुई. कल्पना सोरेन के साथ सूबे के मंत्री हफ़ीजुल हसन भी शामिल हुए. जिला अध्यक्ष संजय सिंह के साथ गिरिडीह और गांडेय jmm के कई नेता शामिल हुए. वहीं कल्पना सोरेन के कार्यक्रम को लेकर गांडेय में पूरा जिला प्रशासन अलर्ट रहा.
गांडेय के सभा स्थल में जब कल्पना सोरेन का हेलीकॉप्टर बीच मैदान में उतरा तो वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने कल्पना सोरेन का जोरदार स्वागत किया. ग्रामीणों ने अपने विधायक कल्पना को जोशीले अंदाज में फूलों की बारिश कर स्वागत किया.
आभार यात्रा को लेकर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि राज्य के हेमंत सोरेन की सरकार एक अबुआ सरकार है जिसे जनता ने उम्मीदों के साथ बनाया है. कल्पना सोरेन ने कहा कि वो अब बोलने के बजाय काम कर दिखाने पर अधिक भरोसा करेंगी. सूबे की बेटियों और बहनों को शिक्षित बनाना उनका मकसद है. इधर आभार यात्रा सभा को मंत्री हफिजुल हसन ने भी संबोधित किया.