गांजा तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई : पुलिस ने 2 किलो गांजा के साथ 1 युवक को किया अरेस्ट, बाइक एवं इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन बरामद
दुमका : बड़ी खबर दुमका से जहां सरैयाहाट पुलिस ने करीब 2 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल बाइक एवं इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन जब्त किया है.
मामले में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने सरैयाहाट थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि थाना प्रभारी सरैयाहाट विनय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने देवघर के रहनेवाले विनोद कुमार मंडल को बाइक से अवैध गांजा के साथ हिरासत में लिया. पुलिस ने इसके निशानदेही पर लगभग 2 केजी अवैध गांजा, गांजा तस्करी में शामिल बाइक ,इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन, फरार अभियुक्त बाबूलाल मंडल के झोपड़ी से अवैध गांजा लगभग 2 किलो डेढ़ सौ ग्राम अवैध गांजा पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त विनोद कुमार मंडल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सरैयाहाट पुलिस ने जेल भेज दिया है.
छापेमारी टीम में शामिल एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र,थाना प्रभारी सरैयाहाट विनय कुमार,सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार साहा अनुसंधानकर्ता,जमीनदार बाबूधन टूडू,प्रदीप बाखला,हवलदार वकील यादव,आरक्षी संजय कुमार,चौकीदार पृथ्वी लाल बेसरा,दिनेश मिर्धा शामिल थे.